गृह वास्तु प्रवेश मार्ग, Entrance Methods to a house in Vastu
गृह वास्तु प्रवेश मार्ग
गृह में प्रवेश करने के वास्तु आधारित निर्देष ।।
गृह में प्रवेश करने के वास्तु में चार प्रकार के तरीके बताए गए हैं ।
१. उत्सङ्ग
२. पूर्ण बाहू
३. हीन बाहू
४. प्रत्यक्षय
उत्सङ्ग प्रवेश – जब गृह का मुख्य द्वार ( On the mother wall) गृह की मुख्य दीवार के ठीक सामने हो तो यह उत्सङ्ग प्रवेश कहलाता है । इस दोष से सन्तती की हानी, धन हानी व अकाल मृत्यू का दोष लगता है ।
पूर्ण बाहू– जब गृह के मुख्य द्वार से भीतर जाने का मार्ग दाँई और हो तो वह पूर्ण बाहू प्रवेश कहलाता है । इस से धन आगमन होता है तथा वंश वृद्धी होती है ।
हीन बाहू– जब गृह के मुख्य द्वार से भीतर जाने का मार्ग बाँई और हो तो वह हीन बाहू प्रवेश कहलाता है । इस से मित्रों व सम्बन्धियों का अभाव, चरित्रहीनता, धन का अभाव जैसे दोष उत्पन्न होते हैं ।
प्रत्यक्षय– हालाकी इस शब्द का शाब्दिक अर्थ visible from front है , परन्तु ग्रन्थों में इस प्रवेश को पीछे से आने वाला प्रवेश बताया गया है । इस के फल स्वरूप धनाभाव होता है ।
No comments:
Post a Comment